नोएडा : नोएडा में स्थित रबूपुरा क्षेत्र के यमुना गौर सिटी में मंगलवार शाम एक हादसा हो गया जिसमें एक मिस्त्री की 25वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
बता दे मंगलवार शाम को इमारत का काम करते समय एक मिस्त्री 25वीं मंजिल से नीचे गिर गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक शरद चंद्र शर्मा ने बताया की 45 वर्षीय विष्णु चरण मंडल पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
मंगलवार शाम को यमुना गौर सिटी मैं निर्माण कार्य कर रहे थे काम करते समय वह 25 वी मंजिल से नीचे गिर गए जिसके दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही नतीजे पर पहुंचकर मिस्त्री के परिवार वालों को मुआवजा देने की अपील करेंगे।